साल दर साल आधार पर 2018 की जुलाई-सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) के मुनाफे में 12.73% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
2017 की समान तिमाही में 351.29 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 396.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान अबुजा सीमेंट्स की कुल आमदनी भी 5,451.58 करोड़ रुपये से 11.84% की बढ़ोतरी के साथ 6,097.53 करोड़ रुपये हो गयी। बता दें कि कंपनी के नतीजे जानकारों की उम्मीद से बेहतर रहे हैं।
जुलाई-सितंबर तिमाही में अंबुजा सीमेंट्स के कुल व्यय भी बढ़े। कंपनी के कुल व्यय 4,954.91 करोड़ रुपये के मुकाबले 11.81% अधिक 5,540.26 करोड़ रुपये के रहे।
इसके अलावा अंबुजा सीमेंट्स की कुल सीमेंट बिक्री 50.2 लाख टन की तुलना में 8.76% वृद्धि के साथ 54.6 लाख टन रही। अनुकूल माँग के चलते कंपनी के सीमेंट उत्पादन में भी 9% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी ने कहा है कि बेहतर जीडीपी (GDP) और सभी के लिए घर तथा सस्ते आवास जैसी सरकार की आवासीय परियोजनाओं से सीमेंट क्षेत्र में माँग को काफी सहारा मिला है। कंपनी ने इसके आगे और बेहतर होने की भी उम्मीद जतायी है।
हालाँकि बेहतर नतीजों और बाजार में बढ़त के बावजूद आज अंबुजा सीमेंट्स के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में अंबुजा सीमेंट्स का शेयर 201.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 200.45 रुपये पर खुल कर 193.05 रुपये तक गिरा। 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 6.60 रुपये या 3.28% की कमजोरी के साथ 194.80 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment