साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता विप्रो (Wipro) के मुनाफे में 13.81% की गिरावट आयी है।
विप्रो का मुनाफा 2,192 करोड़ रुपये से घट कर 1,889 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि इस बीच आईटी कंपनी की शुद्ध आमदनी 13,423.40 करोड़ रुपये से 8.32% की बढ़त के साथ 14,541 करोड़ रुपये रही। बता दें कि कंपनी के नतीजे जानकारों के अनुमानों से कमजोर रहे।
तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो विप्रो की आमदनी में 4% की बढ़त और मुनाफे में 10.9% की गिरावट आयी है। तिमाही आधार पर ही कंपनी का एबिटा 4.4% घट कर 1,913.10 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 130 आधार अंक घट कर 13.2% रह गया।
साल दर साल आधार पर देखें तो कंपनी के कुल व्यय 11,307.8 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.06% बढ़ कर 12,784.8 करोड़ रुपये के रहे, जबकि इसकी अन्य आमदनी 716.2 करोड़ रुपये से 12.73% घट कर 635.3 करोड़ रुपये रह गयी। इन दोनों का कंपनी के मुनाफे पर नकारात्मक असर पड़ा। हालाँकि विप्रो की आईटी सेवा आमदनी पिछली तिमाही में 13,700 करोड़ रुपये से 5% अधिक 14,377.3 करोड़ रुपये की रही।
उधर बीएसई में विप्रो का शेयर 309.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 310.20 रुपये पर खुला। शुरुआत में 299.95 रुपये तक गिरने के बाद अंत तक इसका रुख ऊपर की ओर रहा। सत्र के अंत में विप्रो का शेयर सपाट 309.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 अक्टूबर 2018)
Add comment