
25 अक्टूबर को सरकारी विद्युत उपकरण कंपनी बीएचईएल (BHEL) के निदेशक समूह बैठक हुई।
बीएचईएल के निदेशक समूह ने बैठक में विचार के बाद इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने (Buyback) के लिए 06 नवंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया। उस दिन बायबैक में हिस्सा लेने योग्य शेयरधारक तय किये जायेंगे, जिन्हें ऑफर और निविदा फॉर्म का पत्र भेजा जायेगा। इस खबर के बीच बीएचईएल के शेयर में आज 2% से अधिक की कमजोरी आयी है।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 70.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 71.40 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 68.05 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। 11.50 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 1.65 रुपये या 2.35% की गिरावट के साथ 68.70 रुपये पर चल रहा है।
बता दें कि पिछले करीब 9 महीने बीएचईएल के शेयर के लिए काफी खराब रहे हैं। इस अवधि में कंपनी के शेयर में 27% की गिरावट आयी है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बीएचईएल के शेयर का ऊपरी भाव 108.00 रुपये और निचला भाव 64.50 रुपये का रहा है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 25,277.59 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment