वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही की तुलना में 2018-19 की समान अवधि में प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के मुनाफे में 76.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
कंपनी का मुनाफा 284.9 करोड़ रुपये से बढ़ कर 503.8 करोड़ रुपये रहा, जबकि जानकारों ने 352 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। साल दर साल आधार पर ही डॉ रेड्डीज की शुद्ध आमदनी 3,546 करोड़ रुपये से 7.1% की बढ़त के साथ 3,797.8 करोड़ रुपये हो गयी। डॉ रेड्डीज का एबिटा 25.5% बढ़ कर 864.60 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 335 आधार अंकों की बढ़त के साथ 22.8% रहा।
गौरतलब है कि जुलाई-सितंबर के दौरान डॉ रेड्डीज 412 करोड़ रुपये पर रिसर्च ऐंड डेवलपमेंट पर खर्च किये। विभिन्न क्षेत्रों पर नजर डालें तो उत्तरी अमेरिका में कंपनी की आमदनी 1,431.8 करोड़ रुपये से 0.4% घट कर 1,426.5 करोड़ रुपये, यूरोप में 242.4 करोड़ रुपये की तुलना में 21% की गिरावट के साथ 191.5 करोड़ रुपये और घरेलू आमदनी 637 करोड़ रुपये से 8% की बढ़ोतरी के साथ 686.4 करोड़ रुपये रही। वहीं उभरते बाजारों में कंपनी की आमदनी 36% की बढ़त के साथ 750 करोड़ रुपये रही।
डॉ रेड्डीज के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमान के अनुसार ही बताया है। हालाँकि ब्रोकिंग फर्म ने कहा कि कंपनी का मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,394.25 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 2,390.96 रुपये पर खुला। आज इसका ऊपरी स्तर 2,449.85 रुपये और निचला स्तर 2,371.00 रुपये रहा है। अंत में यह 6.75 रुपये या 0.28% की बढ़त के साथ 2,401.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2018)
Add comment