प्रमुख दवा कंपनी में ग्रैन्यूल्स इंडिया (Granules India) के शेयर में आज 6% से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है।
अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने वर्जीनिया (अमेरिका) में स्थित ग्रैन्यूल्स इंडिया की सहायक इकाई ग्रैन्यूल्स फार्मा का निरीक्षण पूरा कर लिया है। कंपनी को इस दौरान यूएसएफडीए ने दो फॉर्म 483 टिप्पणयाँ दी हैं। 22 से 26 अक्टूबर के दौरान पूरा किया गया यह पूर्व अनुमोदन निरीक्षण था। ग्रैन्यूल्स फार्मा ने इसी सप्ताह के भीतर टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने की बात कही है। हालाँकि इस खबर का ग्रैन्यूल्स इंडिया के शेयर पर उल्टा ही असर देखने को मिल रहा है।
बीएसई में ग्रैन्यूल्स इंडिया का शेयर 92.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 92.50 रुपये पर खुल कर 98.95 रुपये के शिखर तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह 6.10 रुपये या 6.63% की तेजी के साथ 98.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 अक्टूबर 2018)
Add comment