साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एफएमसीजी कंपनी इमामी (Emami) के मुनाफे में 16.2% की गिरावट आयी।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 98.7 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ घट कर 82.7 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि कंपनी की शुद्ध आमदनी 627.93 करोड़ रुपये की तुलना में सपाट 628.02 करोड़ रुपये रही। साथ ही कंपनी का एबिटा 5.9% की गिरावट के साथ 189.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1.90% गिर कर 30.2% रह गया।
साल दर साल आधार पर इमामी की घरेलू कारोबार में 4% की गिरावट हुई, जिसके लिए जानकारों ने 3-5% की गिरावट का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में इमामी का शेयर 400.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 401.00 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 416.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में यह 3.10 रुपये या 0.77% की बढ़त के साथ 403.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अक्टूबर 2018)
Add comment