सरकारी विद्युत उत्पादक कंपनी एनटीपीसी (NTPC) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 0.6% की मामूली गिरावट दर्ज की गयी है।
2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 2,438.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018 की समान अवधि में एनटीपीसी ने 2,426 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। मगर इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 19,698.7 करोड़ रुपये से 13% बढ़ कर 22,261.1 करोड़ रुपये हो गयी।
एनटीपीसी के नतीजों को आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अनुमानों से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक कंपनी के ईंधन और अन्य खर्चे अपेक्षाकृत अधिक रहे, जिससे इसकी लाभप्रदता प्राभावित हुई।
साल दर साल आधार पर ही एनटीपीसी का एबिटा 2.8% की बढ़त के साथ 5,592 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 250 आधार अंक गिर कर 25.1% रह गया। तिमाही में एनटीपीसी ने 1.4% अधिक 66 अरब इकाई बिजली का उत्पादन किया। वहीं कंपनी ने 1.9% अधिक 61.6 अरब इकाई बिजली बेची। जुलाई-सितंबर तिमाही की समाप्ति पर एनटीपीसी की स्थापित बिजली क्षमता 3.8% या 1,943 मेगावाट बढ़ कर 53,651 मेगावाट हो गयी। बता दें कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का औसत शुल्क प्रति इकाई (Per Unit Tariff) 3.42 रुपये रहा।
बीएसई में एनटीपीसी का शेयर 156.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 159.80 रुपये पर खुला, जो कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा। नतीजों के बाद शेयर में थोड़ा उचार-चढ़ाव देखने को मिला। सत्र के अंत में एनटीपीसी का शेयर 1.05 रुपये या 0.67% की वृद्धि के साथ 157.90 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो कंपनी का शेयर 186.35 रुपये तक चढ़ा और 149.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 02 नवंबर 2018)
Add comment