देश की प्रमुख प्राकृतिक गैस वितरण कंपनियों में से एक इंद्रप्रस्थ गैस (Indraprastha Gas) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 10.9% की बढ़ोतरी हुई है।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी को 187.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ। इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इंद्रप्रस्थ गैस 168.87 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। वहीं कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,231.35 करोड़ रुपये के मुकाबले 27.39% की बढ़ोतरी के साथ 1,568.73 करोड़ रुपये रही।
जानकारों के अनुमानों के मुताबिक रहे नतीजों में इंद्रप्रस्थ गैस का एबिटा 9.4% की बढ़त के साथ 308.01 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 365 आधार अंक घट कर 21.7% रह गया।
सालाना आधार पर ही इंद्रप्रस्थ गैस की सीएनजी बिक्री 24% की बढ़त के साथ 1,174 करोड़ रुपये और पीएनजी आमदनी 40% अधिक 390 करोड़ रुपये की रही। मात्रा में देखें तो कंपनी की सीएनजी बिक्री 13% अधिक 29 करोड़ किलो रही। साथ ही कंपनी की पीएनजी बिक्री मात्रा में 14% की वृद्धि हुई है।
दूसरी ओर बीएसई में इंद्रप्रस्थ गैस का शेयर 283.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 286.90 रुपये पर खुला। मगर इस शेयर में आज गिरावट का रुख देखने को मिला है। पौने 12 बजे के करीब यह 3.60 रुपये या 1.27% की बढ़त के साथ 280.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथ, 06 नवंबर 2018)
Add comment