
सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने तेलंगाना में 120 मेगावाट की पुलिचिंतला जलविद्युत परियोजना शुरू कर दी है।
30 मेगावाट की चौथी इकाई के आरंभ के साथ ही यह परियोजना पूर्ण रूप से शुरू हो गयी है। बीएचईएल पहले ही इस परियोजना की तीनों इकाइयाँ शुरू कर चुकी है। तेलंगाना के सूर्यापेट जिले में स्थित यह ग्रीनफील्ड परियोजना कृष्णा नदी पर तेलंगाना राज्य विद्युत उत्पादन निगम के लिए स्थापित की गयी है।
पुलिचिंतला परियोजना से बिजली उत्पादन के जरिये ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में महत्वपूर्ण कमी आयेगी। इसके साथ ही राज्य में बीएचईएल की कुल 1,073 मेगावाट की जलविद्युत परियोजनाएँ हो गयी हैं।
हालाँकि इस खबर का बीएचईएल के शेयर पर कोई खास असर पड़ता नहीं दिख रहा है। बीएसई में आज बीएचईएल का शेयर 69.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 70.10 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 70.45 रुपये और 69.75 रुपये के दायरे में रहा है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 0.05 रुपये या 0.07% की मामूली वृद्धि के साथ 69.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
इस समय बीएचईएल की बाजार पूँजी 25,681.44 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 108.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 64.50 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 12 नवंबर 2018)
Add comment