प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के शेयर भाव में आज करीब 2% की बढ़ोतरी दिख रही है।
दरअसल कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि अमेरिकी दवाई नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश में स्थित संयंत्र का निरीक्षण बिना किसी टिप्पणी के पूरा कर लिया है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी इस खबर का असर आज डॉ रेड्डीज के शेयर पर भाव पर साफ दिख रहा है।
बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,470.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 2,540.10 रुपये पर खुला। सकारात्मक शुरुआत के बाद आज सुबह से ही डॉ रेड्डीज का शेयर मजबूत स्थिति बना हुआ है। पौने 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 47.55 रुपये या 1.92% की वृद्धि के साथ 2,518.40 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 41,828.35 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली डॉ रेड्डीज के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ऊपरी स्तर 2,687.45 रुपये और निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 नवंबर 2018)
Add comment