प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) की अमेरिकी इकाई को जेनेरिक दवा सुबोक्सॉन की बिक्री के लिए एक अमेरिकी अदालत से मंजूरी मिल गयी है।
फेडरल सर्किट के लिए यूएस कॉर्ट ऑफ अपील्स ने कंपनी की सुबोक्सॉन की बिक्री पर लगी अस्थायी पाबंदी हटा दी। दरअसल यूके की कंपनी इन्डिवियर ने सुबोक्सॉन के संबंध में डॉ रेड्डीज के खिलाफ पेटेंट उल्लंघन मामला दर्ज कराया था। मगर अब इस मामले में डॉ रेड्डीज को राहत मिल गयी है।
जानकारों का मानना है कि चालू वित्त वर्ष के बचे हुए वक्त में इस दवा की बिक्री से डॉ रेड्डीज 5-.75 करोड़ डॉलर तक कमा सकती है।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,450.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 2,605.00 रुपये पर खुला है। अभी तक के कारोबार में दवाकंपनी का शेयर 2,651.50 रुपये के अपने एक महीने के शिखर तक चढ़ा है। करीब सवा 10 बजे यह 149.50 रुपये या 6.10% की तेजी के साथ 2,599.75 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)
Add comment