देश की सबसे बड़ी जहाज निर्माण और रखरखाव कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) का बायबैक ऑफर 28 नवंबर से खुलेगा।
11 दिसंबर को इश्यू बंद होगा, जबकि रजिस्ट्रार द्वारा पूर्ण निविदा प्रपत्र और बाकी निर्दिष्ट कागजातों की प्राप्ति की अंतिम तिथि 13 दिसंबर रखी गयी है। वहीं शेयर एक्सचेंज पर निविदाओं के निपटान की आखरी तारीख 20 दिसंबर है।
बता दें कि पिछले महीने कोचीन शिपयार्ड के निदेशक मंडल ने शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। कंपनी 10 रुपये मूल कीमत के अधिकतम 43 लाख शेयरों को 455 रुपये प्रति की दर से 200 करोड़ रुपये में खरीदेगी। 43 लाख शेयर इसके कुल इक्विटी शेयरों के 3.23% हैं।
दूसरी ओर बीएसई में कल कोचीन शिपयार्ड का शेयर हरे निशान में 380.00 रुपये पर शुरुआत के बाद अंत में 0.65 रुपये या 0.17% की मामूली गिरावट के साथ 377.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में देखें तो कंपनी का शेयर 598.90 रुपये के भाव तक चढ़ा, जबकि 356.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। इस समय कंपनी की बाजार पूँजी 5,126.83 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)
Add comment