शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एटीएम (ATM) संख्या घटाने की कोई बड़ी योजना नहीं - पंजाब नेशनल बैंक

खबरों के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) की मार्च 2019 तक अपने एटीएम की संख्या घटाने की कोई बड़ी योजना नहीं है।

एटीएम उद्योग संघ ने हाल ही में कहा कि एटीएम संबंधित नियमों में बदलाव से एटीएम संचालित करना अलाभकारी हो रहा है, जिसके चलते मार्च 2019 तक आधे एटीएम बंद हो सकते हैं। एटीएम उद्योग संघ के अनुमान के बाद पंजाब नेशनल बैंक ने अपना बयान जारी किया। इस समय देश भर में 2.38 लाख एटीएम संचालित हैं, जिनमें 9,428 एटीएम पंजाब नेशनल बैंक के हैं।
पंजाब नेशनल बैंक ने यह भी साफ किया है कि एटीएम उपयोग के संबंध में इसकी शुल्क बढ़ाने की भी कोई योजना नहीं है।
दूसरी ओर बीएसई में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक का शेयर 1.05 रुपये या 1.44% की कमजोरी के साथ 71.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 197.60 रुपये और न्यूनतम भाव 58.65 रुपये रहा है। इसके अलावा बैंक की बाजार पूँजी इस समय 22,037.47 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"