कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) ने अपनी तीन नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है।
यह तीनों शाखाएँ कर्नाटक के कड़बगेरे, मैंगलुरु और इले कोडिहल्ली में स्थित हैं। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 827 हो गयी है। इससे पहले 16 नवंबर को बैंक ने अपनी 824वीं शाखा का शुभारंभ आंध्र प्रदेश के पेनुकोंडा में किया था।
तीन नयी शाखाओं के शुभारंभ की खबर से बैंक के शेयर भाव में करीब आधा फीसदी की बढ़त हुई है। बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 101.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 103.00 रुपये पर खुला। पौने 11 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 0.40 रुपये या 0.39% की बढ़त के साथ 102.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 170.60 रुपये और निचला स्तर 92.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2018)
Add comment