दवा कंपनी अल्केम लैब (Alkem Lab) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) से अपने अमेरिकी संयंत्र के लिए ईआईआर (स्थापना निरीक्षण रिपोर्ट) मिल गयी है।
यूएसएफडीए ने इस संयंत्र का निरीक्षण 12-16 मार्च 2018 में किया था। यूएसएफडीए ने एक टिप्पणी के साथ फॉर्म 483 जारी किया था, जिसके जवाब में कंपनी ने नियत समय सीमा के भीतर नियामक को एक विस्तृत सुधारात्मक और निवारक कार्रवाई (सीएपीए) योजना प्रस्तुत की। अब यूएसएफडीए द्वारा निरीक्षण रोक दिया गया है।
दूसरी तरफ बीएसई में अल्केम लैब का शेयर 1,900.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 1,899.00 रुपये पर खुला। सपाट शुरुआत के बाद यह करीब डेढ़ बजे तक एक सीमित दायरे में रहा, मगर फिर शेयर में मजबूती आनी शुरू हो गयी। मगर 1,950.00 रुपये के ऊपरी स्तर पर इसमें दोबारा बिकवाली देखी गयी। सवा 3 बजे के करीब अल्केम लैब्स के शेयरों में 12.70 रुपये या 0.67% की बढ़त के साथ 1,913.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2018)
Add comment