स्टील स्ट्रिप्स (Steel Strips) को अमेरिकी ट्रक एवं ट्रेलर कलपुर्जा बाजार से 90,000 ट्रक इस्पात पहियों की आपूर्ति का ठेका मिला है।
स्टील स्ट्रिप्स के मुताबिक यह कंपनी को दोबारा मिला अब तक का सबसे बड़ा निर्यात ठेका है। 40 लाख डॉलर के ठेके की आपूर्ति कंपनी अपने चेन्नई में स्थित संयंत्र से 4 महीनों के भीतर करेगी।
नया ठेका मिलने से उच्च क्षमता वाले एनए ट्रक स्टील पहिया बाजार में कंपनी की एक मुख्य आपूर्तिकर्ता के रूप में स्थिति मजबूत होगी।
उधर बीएसई में स्टील स्ट्रिप्स का शेयर 978.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 979.25 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 988.95 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 965.10 रुपये तक फिसला। सत्र के अंत में यह 12.70 रुपये या 1.30% की गिरावट के साथ 965.50 रुपये पर बंद हुआ।
स्टील स्ट्रिप्स के शेयर का 52 हफ्तों का शिखर 1,473.70 रुपये और निचला स्तर 930.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2018)
Add comment