शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के बाद ओएनजीसी (ONGC) की शेयर वापस खरीदने की योजना

20 दिसंबर को सरकारी तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार किया जायेगा। ओएनजीसी से पहले गुरुवार को इंडियन ऑयल के निदेशक मंडल ने 10 रुपये प्रति वाले इक्विटी शेयरों की वापस खरीद के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इंडियन ऑयल 10 रुपये प्रति वाले 29.76 करोड़ शेयरों (कुल शेयरों के 3.06%) को 149 रुपये की दर से 4,435 करोड़ रुपये में खरीदेगी।
खबर है कि केंद्र सरकार भी इंडियन ऑयल के बायबैक ऑफर में हिस्सा ले सकती है। इस समय सरकार के पास इंडियन ऑयल की 54.06% हिस्सेदारी है। सरकार की कोल इंडिया, ऑयल इंडिया और बीएचईएल जैसी पीएसयू कंपनियों के बायबैक ऑफर से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है।
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल और ओएनजीसी के अलावा कई अन्य सरकारी कंपनियों की भी शेयरों की वापस खरीद की योजना है, जिनमें एनएचपीसी, बीएचईएल, नाल्को, एनएलसी, कोचिन शिपयार्ड और केआईओसीएल शामिल हैं।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 143.25 रुपये पर खुला। करीब सवा 2 बजे एक तीखी उछाल के साथ यह 150.30 रुपये के शिखर तक चढ़ा। अंत में ओएनजीसी का शेयर 3.70 रुपये या 2.58% की बढ़त के साथ 146.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,88,584.39 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 14 दिसंबर 2018)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"