टाटा टेलीसर्विसेज (Tata Teleservices) के शेयर में 10% से ज्यादा की जोरदार उछाल देखने को मिली है।
दरअसल खबरों के अनुसार राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण (एनसीएलटी) ने टाटा टेलीसर्विसेज के देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के साथ विलय को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले अगस्त में भारती एयरटेल के शेयरधारकों ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। तब विलय प्रस्ताव के पक्ष में एयरटेल के 99.97% शेयरधारकों ने वोट दिया था। भारती एयरटेल और टाटा टेलीसर्विसेज के मार्च 2019 तक एक होने की उम्मीद है, जिससे एयरटेल के उपभोक्ता आधार को मजबूती मिलेगी।
बीएसई में टाटा टेलीसर्विसेज का शेयर 3.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 3.89 रुपये पर खुला। सीमित दायरे में रहने के बाद करीब डेढ़ बजे शेयर में एक तीखी उछाल दर्ज की गयी, जिससे यह 4.62 के शिखर तक चढ़ा। 3.05 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 10.39% की मजबूती के साथ 4.25 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं भारती एयरटेल का शेयर इस समय 5.10 रुपये या 1.61% की मजबूती के साथ 322.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2018)
Add comment