केनरा बैंक (Canara Bank) के शेयर ने आज अपने एक महीने का शिखर छू लिया।
शुरुआती कारोबार में गिरावट के बाद साढ़े 9 बजे केनरा बैंक के शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई, जिससे यह 10 बजे के करीब 277.50 रुपये तक चढ़ा, जो शेयर के पिछले एक महीने के ऊपरी स्तर है। हालाँकि इसी स्तर से बैंक के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली।
बता दें कि केनरा बैंक के निदेशक समूह ने बॉन्ड जारी करके अधिकतम 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का निर्णय लिया है। बॉन्डों को जरूरी मंजूरी लेकर बाजार स्थिति के अनुसार जारी किया जायेगा।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर 274.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 271.95 रुपये पर खुला। करीब साढ़े 10 लाल निशान में पहुँचने के बाद से यह दबाव में है। सवा 11 बजे के करीब बैंक के शेयरों में 1.65 रुपये या 0.60% की गिरावट के साथ 272.90 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर केनरा बैंक की बाजार पूँजी 20,010.25 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2018)
Add comment