
खबरों के अनुसार सरकारी विद्युत उपकरण निर्माता बीएचईएल (BHEL) देश में ही लिथियम आयन बैटरियों के निर्माण के लिए एक अमेरिकी कंपनी के साथ बातचीत कर रही है।
बीएचईएल अमेरिकी कंपनी के साथ संयुक्त उद्यम तैयार करेगी। दरअसल केंद्र सरकार देश में ही लिथियम आयन बैटरी बनाने के लिए प्रयास कर रही है। इस समय देश में जरूरत के मुताबिक 100% लिथियम आयन बैटरियों का ही आयात करना पड़ता है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 70.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह बढ़त के साथ 71.95 रुपये पर खुला, जो आज इसका सर्वाधिक भाव भी रहा। बाजार में भारी गिरावट के बीएचईएल का शेयर अधिकतर समय आज दबाव में रहा। अंत में कंपनी का शेयर 0.70 रुपये या 0.99% की कमजोरी के साथ 69.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 25,626.37 करोड़ रुपये है।
गौरतलब है कि पिछले 52 हफ्तों में बीएचईएल का शेयर 108.00 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 61.55 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment