सरकारी कंपनी एनएचपीसी (NHPC) 01 जनवरी से शेयर वापस खरीदने (Buyback) जा रही है।
कंपनी अपने बायबैक ऑफर में 28 रुपये प्रति की दर से 21.42 करोड़ शेयरों को 600 करोड़ रुपये में खरीदेगी। एनएचपीसी के बायबैक ऑफर में 14 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है। एनएचपीसी के निदेशक मंडल ने पिछले महीने शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
बता दें कि सरकारी कंपनियों में इंडियन ऑयल को पहले ही निदेशक मंडल से 10 रुपये प्रति वाले 29.76 करोड़ शेयरों (कुल शेयरों के 3.06%) को 149 रुपये की दर से 4,435 करोड़ रुपये में खरीदने की मंजूरी मिल गयी है।
गौरतलब है कि इंडियन ऑयल और एनएचपीसी के अलावा कई अन्य सरकारी कंपनियों की भी शेयरों की वापस खरीद की योजना है, जिनमें बीएचईएल, नाल्को, एनएलसी, कोचिन शिपयार्ड और केआईओसीएल शामिल हैं।
उधर बीएसई में एनएचपीसी का शेयर 26.10 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 26.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 26.15 रुपये और निचला स्तर 25.85 रुपये पर रहा। अंत में यह 0.15 रुपये या 0.57% की हल्क कमजोरी के साथ 25.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि इस भाव पर एनएचपीसी की बाजार पूँजी 26,622.94 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2018)
Add comment