आरईसी (REC) की सहायक कंपनी आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स (REC Transmission Projects) ने जवाहरपुर फिरोजाबाद ट्रांसमिशन (Jawaharpur Firozabad Transmission) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
आरईसी ट्रांसमिशन ने जवाहरपुर फिरोजाबाद ट्रांसमिशन में पूरी शेयरधारिता सभी संपत्ति और ऋणों (liabilities) के साथ पावर ग्रिड (Power Grid) को बेची है।
सौदे के लिए पावर ग्रिड का चुनाव प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया किया गया है। आरईसी ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स को जवाहरपुर फिरोजाबाद ट्रांसमिशन के 10 रुपये प्रति वाले 50,000 शेयरों के लिए 4.12 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
बता दें कि पावर फाइनेंस के निदेशक मंडल ने आरईसी में सरकार की पूरी हिस्सेदारी खरीदने को प्रस्ताव को मंजूरी भी दे दी है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को आरईसी का शेयर 0.40 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 109.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 21,595.73 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में आरईसी का शेयर 165.25 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 89.10 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 22 दिसंबर 2018)
Add comment