खबरों के अनुसार 2019 में केंद्र सरकार की योजना कोल इंडिया (Coal India) को 10 और कोयला खदानें आवंटित करने की है।
अभी तक कुल 85 कोयला खदानें आवंटित की गयी हैं, जिनमें से 23 ने उत्पादन शुरू कर दिया है। खबर है कि कोयला मंत्रालय को चालू वित्त वर्ष या अगले वित्त वर्ष के शुरुआती महीनों में 20 और खदानों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है।
इससे पहले खबर आयी थी कि कोल इंडिया की सहायक इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (Northern Coalfields) अपनी वार्षिक उत्पादन क्षमता 10 करोड़ टन तक बढ़ाने के लिए 1,150 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की योजना वित्त वर्ष 2018-19 में ही क्षमता विस्तार की है।
वहीं आज बाजार में मजबूती के बावजूद कोल इंडिया के शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बीएसई में कोल इंडिया का शेयर 248.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 249.90 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 250.55 और 246.35 रुपये के दायरे में रहा। अंत में कोल इंडिया का शेयर 1.40 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 247.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कोल इंडिया की बाजार पूँजी 1,53,509.23 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2018)
Add comment