बाजार में जोरदार तेजी के बीच कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के शेयर ने पिछले एक महीने का शिखर छू लिया।
दरअसल बैंक ने अपनी दो नयी शाखाओं का शुभारंभ किया है। यह दोनों शाखाएँ बेंगलुरु, कर्नाटक में स्थित हैं। इसके साथ ही बैंक की कुल शाखाओं की संख्या 829 हो गयी है। इससे पहले 28 नवंबर को बैंक ने अपनी तीन नयी शाखाएँ शुरू करने का ऐलान किया था।
नयी शाखाएँ खुलने की खबर से बैंक के शेयर को काफी सहारा मिला है। बीएसई में कर्नाटक बैंक का शेयर 109.95 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 110.90 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 113.60 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है।
2 बजे के करीब कर्नाटक बैंक के शेयरों में 2.65 रुपये या 2.41% की वृद्धि के साथ 112.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,183.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 170.60 रुपये और निचला स्तर 92.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2018)
Add comment