
प्रमुख सरकारी कंपनियों में से एक बीएचईएल (BHEL) को पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम से 3,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका पश्चिम बंगाल में 660 मेगावाट का सागरदिघी सुपरक्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए मिला है। यह संयंत्र राज्य के मुर्शिदाबाद जिले के मनीग्राम गाँव में स्थित है। इस परियोजना के जरिये ईंधन खपत कम करने और उत्सर्जन को सीमित करने में सहायता मिलेगी।
परियोजना के लिए प्रमुख उपकरण बीएचईएल के त्रिची, हरिद्वार, भोपाल, रानीपेट, हैदराबाद, झांसी, थिरुयम और बेंगलुरु संयंत्रों में निर्मित किये जायेंगे। बीएचईएल ने अब तक पश्चिम बंगाल विद्युत विकास निगम की 80% से अधिक कोयला आधारित उत्पादन क्षमता में योगदान दिया है।
उधर बीएसई में बीएचईएल का शेयर 72.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 72.10 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 73.55 रुपये के ऊपरी स्तर चढ़ा। पौने 3 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 1.46% की बढ़ोतरी के साथ 73.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,856.29 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 31 दिसंबर 2018)
Add comment