3 बजे के करीब सेंसेक्स में करीब 300 अंकों की गिरावट के बीच सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में करीब 1% मजबूती दिख रही है।
आज कारोबार के दौरान एनसीसी के शेयर ने एक महीने का शिखर भी छुआ।
एनसीसी ने घोषणा की है कि कंपनी को दिसंबर 2018 में कुल 2,890.7 करोड़ रुपये के नये 4 ठेके मिले। इनमें 680.3 करोड़ रुपये के कार्य जल एवं पर्यावरण क्षेत्र, 2,126.8 करोड़ रुपये के ठेके सड़क विभाग और बाकी 83.7 करोड़ रुपये के ठेके बिल्डिंग क्षेत्र के हैं।
दिसंबर में मिले ठेकों की घोषणा से एनसीसी के शेयर को काफी सहारा मिला। बीएसई में एनसीसी का शेयर 88.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 89.00 रुपये पर खुला।
12 बजे के करीब एक हल्की उछाल के साथ एनसीसी का शेयर 91.35 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है। मगर इसी स्तर से कंपनी के शेयर में गिरावट आनी शुरू हुई। 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 0.80 रुपये या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 89.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2019)
Add comment