जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 3.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
दरअसल अस्थायी नकदी संकट के चलते एसबीआई के नेतृत्व वाले बैंकों के एक समूह को समय पर कर्ज का भुगतान करने में चूक जाने के बाद घरेलू रेटिंग एजेंसी आईसीआरए (ICRA) ने जेट एयरवेज के 10,963 करोड़ रुपये के ऋण और डिबेंचर पर रेटिंग आईसीआरए-सी से घटा कर आईसीआरए-डी कर दी है।
ऋण चुकाने में चूक जाने पर कंपनी बैंकों के साथ बातचीत कर रही है।
गौरतलब है कि पिछली लगातार तीन तिमाहियों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का घाटा उठाने वाली जेट एयरवेज पर सितंबर तिमाही के अंत तक करीब 8,052 करोड़ रुपये का ऋण था।
हाल ही में खबर आयी थी कि जेट एयरवेज सरकारी बैंक एसबीआई के साथ 1,500 करोड़ रुपये का अल्पावधि ऋण प्राप्त करने के लिए बातचीत कर रही है। इस ऋण के जरिये विमानन कंपनी की योजना कार्यकारी पूँजी जरूरतों और भुगतान दायित्वों को पूरा करने की है, जिनमें पायलटों का वेतन शामिल है।
इस कर्ज के लिए जेट एयरटेज की साझेदार और मध्य-पूर्व की प्रमुख विमानन कंपनी इतिहाद, जिसकी जेट एयरवेज में 24% हिस्सेदारी है, गारंटी दे सकती है।
बीएसई में जेट एयरवेज के शेयर ने 263.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 261.00 रुपये पर खुल कर 250.75 रुपये की तलहटी तक डुबकी लगायी है। दोपहर करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 9.75 रुपये या 3.70% की गिरावट के साथ 254.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,885.37 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2019)
Add comment