वर्ष दर वर्ष आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में टाटा इलेक्सी (Tata Elxsi) के मुनाफे में 5.1% की वृद्धि दर्ज की गयी।
2017 की समान अवधि में 62.76 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 65.99 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया। लाभ में इजाफा इसकी शुद्ध आमदनी में बढ़त से हुआ, जो कि 345.53 करोड़ रुपये से 17.8% अधिक 407.01 करोड़ रुपये रही।
वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर देखें तो टाटा इलेक्सी के मुनाफे में 19.7% की गिरावट आयी है, जबकि आमदनी केवल 1% बढ़ी है। सालाना आधार पर टाटा इलेक्सी का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एबिटा 93.48 करोड़ रुपये से 10.5% की बढ़त के साथ 103.32 करोड़ रुपये रहा।
टाटा इलेक्सी की सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और सेवा आमदनी में 1.5% और सिस्टम एकीकरण और समर्थन सेवा आमदनी में 47.1% की बढ़ोतरी हुई है।
उधर बीएसई में टाटा इलेक्सी का शेयर 979.25 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 974.00 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 990.50 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 5.90 रुपय या 0.60% की कमजोरी के साथ 973.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,061.68 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों में टाटा इलेक्सी के शेयर का उच्चतम स्तर 1,491.75 रुपये और निचला स्तर 926.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment