शुकवार को एवरेडी इंडस्ट्रीज (Eveready Industries) के शेयर में 13% से ज्यादा की मजबूती आयी।
कल खबर आयी थी कि विश्व की सबसे बड़ी चाय उत्पादक विलियमसन मेगोर (Williamson Magor), जो कि एवरेडी की प्रमोटर भी है, कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेच रही है।
विलियमसन मेगोर की एवरेडी में 45% हिस्सेदारी है, जिसमें यह कुछ ही अपने पास रखेगी। हालाँकि अभी यह साफ नहीं है कि विलियमसन मेगोर नियंत्रक हिस्सेदारी रखेगी या नहीं।
खबरों के अनुसार कंपनी ने एवरेडी की हिस्सेदारी बेचने के लिए कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) को खरीदार ढूँढने की जिम्मेदारी भी दी है।
बीएसई ने इस खबर के संबंध में एवरेडी से सफाई माँगी थी। जवाब में एवरेडी ने कहा है कि कंपनी सेबी के नियमों का पालन करते हुए सही समय पर हर जरूरी जानकारी देगी। बता दें कि एवरेडी देश की प्रमुख बैटरी और टॉर्च निर्माता कंपनी है।
बीएसई में शुक्रवार को एवरेडी का शेयर 23.70 रुपये या 13.06% की तेजी के साथ 205.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव कंपनी की बाजार पूँजी 1,491.54 करोड़ रुपये है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 465.00 रुपये तक चढ़ा और 175.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 12 जनवरी 2019)
Add comment