आरबीआई (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
केंद्रीय बैंक ने एनबीएफसी पर यह जुर्माना 'निष्पक्ष व्यवहार संहिता' का उल्लंघन करने के कारण लगाया है। आरबीआई के अनुसार यह कार्रवाई नियामकीय अनुपालन में खामी पर आधारित है। साथ ही केंद्रीय बैंक ने स्पष्ट किया कि यह फैसला ग्राहकों के साथ एनबीएफसी के लेन-देन या समझौते से संबंधित नहीं है।
बजाज फिनसर्व की सहायक कंपनी बजाज फाइनेंस कंज्यूमर फाइनेंस, एसएमई (छोटे और मध्य उद्यम), कारोबारी ऋण और संपत्ति प्रबंधन कारोबार में सक्रीय है।
आरबीआई द्वारा लगाये गये जुर्माने का बजाज फाइनेंस के शेयर पर नकारात्मक असर नहीं पड़ा है। बीएसई में बजाज फाइनेंस का शेयर 2,540.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 2,558.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 2,569.60 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 12 बजे यह 24.25 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 2,565.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,48,239.27 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment