प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोच्चि पेट्रोलियम रिफाइनरी संयंत्र में भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) के एक एकीकृत तेल रिफाइनरी विस्तार परिसर को राष्ट्र के नाम समर्पित किया।
रविवार को उन्होंने इस तेल रिफाइनरी संयंत्र में एक पेट्रोकेमिकल परिसर और एत्तुमनूर में कौशल विकास संस्थान की आधारशिला भी रखी। इसके अलावा उन्होंने इंडियन ऑयल (Indian Oil) के एलपीजी बोटलिंग (कूपीभरण) संयंत्र में ऊँचाई पर (Mounded) स्थित एलपीजी भंडारण केंद्र का भी शुभारंभ किया।
माना जा रहा है कि यह एकीकृत रिफाइनरी एक आधुनिक विस्तार परिसर है, जिससे कोच्चि रिफाइनरी विश्व स्तरीय मानकों के साथ देश की सबसे बड़ी सरकारी रिफानरी में परिवर्तित हो जायेगी।
हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद भारत पेट्रोलियम का शेयर दबाव में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 357.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली गिरावट के साथ 355.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 350.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। पौने 11 बजे के करीब यह 5.05 रुपये या 1.41% की गिरावट के साथ 352.50 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 494.40 रुपये तक चढ़ा और 239.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment