प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी (Emami) ने जर्मनी की 'क्रीम 21' का अधिग्रहण कर लिया है।
क्रीम 21 जर्मनी का प्रमुख निजी देखभाल ब्रांड है, जिसका कारोबार मध्य-पूर्व और अन्य बाजारों में है। इमामी के मुताबिक क्रीम 21 इसकी बिक्री की 1.5 गुना कीमत में खरीदा गया है।
क्रीम 21 का अधिग्रहण इमामी की अकार्बनिक रूट के जरिये विस्तार करने की रणनीति का हिस्सा है। इस सौदे से इमामी का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिन बाजारों में विस्तार होगा, उनमें मध्य-पूर्व उत्तरी अफ्रीका, सार्क देश और रूस शामिल हैं। क्रीम 21 त्वचा की देखभाल और शरीर की देखभाल करने वाले उत्पाद, जैसे क्रीम और लोशन, शॉवर जैल, सन केयर रेंज आदि, बेचती है।
हालाँकि क्रीम 21 के अधिग्रहण की खबर से इमामी के शेयर को कोई सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई में इमामी का शेयर 419.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 424.50 रुपये पर खुला। मगर शुरुआती कारोबार में ही इसका रुख नीचे की ओर मुढ़ गया। 2.30 बजे के करीब इमामी के शेयरों में 18.00 रुपये रुपये या 4.29% की कमजोरी के साथ 401.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में इमामी के शेयर का सर्वाधिक भाव 625.45 रुपये और निचला स्तर 386.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment