सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) को 4,089.7 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
एनसीसी ने घोषणा की है कि कंपनी को जनवरी 2019 में 4,089.7 करोड़ रुपये के कुल 9 ठेके प्राप्त हुए। इनमें 922.5 करोड़ रुपये के तीन ठेके सड़क निर्माण, 2,580.6 करोड़ रुपये के 5 ठेके इमारत निर्माण और 586.6 करोड़ रुपये का एक ठेका वॉटर डिविजन का है। कंपनी को ये ठेके केंद्र / राज्य सरकार की एजेंसियों से प्राप्त हुए हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में एनसीसी का शेयर 79.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 80.05 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 82.35 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। हालाँकि पौने 2 बजे के बाद शेयरों में हुई बिकवाली के कारण एनसीसी का शेयर 0.35 रुपये या 0.44% की कमजोरी के साथ 79.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 136.95 रुपये और निचला स्तर 63.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथ, 01 फरवरी 2019)
Add comment