टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) का शेयर आज 52 हफ्तों के निचले स्तर तक फिसल गया।
दरअसल मंगलवार को कंपनी ने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें इसके मुनाफे में भारी गिरावट आयी है। साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में टाटा केमिकल्स के मुनाफे में 71% की गिरावट आयी। पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में 759.07 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 219.48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
हालाँकि टाटा केमिकल्स की शुद्ध आमदनी 2,574 करोड़ रुपये से 10% बढ़ कर 2,832 करोड़ रुपये रही। वहीं टाटा केमिकल्स के उपभोक्ता उत्पाद कारोबार में 17% और दालों एवं मसाला कारोबार में 110% की वृद्धि हुई। गौरतलब है कारोबार में बेहतर वृद्धि के बावजूद समूह की यूके इकाइयों की पेंशन देयता में वृद्धि के प्रावधान के लिए 28 करोड़ रुपये के असाधारण नुकसान के कारण तिमाही के दौरान टाटा केमिकल्स का शुद्ध लाभ घटा।
साथ ही पिछले कारोबारी साल की तीसरी तिमाही में इसकी उत्तर अमेरिकी इकाई टाटा केमिकल नोर्थ अमेरिका को 247 करोड़ रुपया का विशेष लाभ हुआ था, जिसके कारण पिछली बार कंपनी का मुनाफा अधिक रहा था।
मगर मुनाफे में गिरावट से आज टाटा केमिकल्स के शेयरों में तीखी बिकवाली हुई है। बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 646.95 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 618.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 587.40 रुपये तक गिरा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 53.20 रुपये या 8.22% की गिरावट के साथ 593.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment