अदाणी पावर (Adani Power) को वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 1,181 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में भी अदाणी पावर को 1,303.5 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी भी 4,844.5 करोड़ रुपये से 31.7% बढ़ कर 6,380 करोड़ रुपये रही। साथ ही अदाणी पावर का एबिटा 54% की बढ़ोतरी के साथ 1,086 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 246 आधार अंक सुधर कर 17% पर पहुँच गया।
अदाणी पावर का औसत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) 58% से बढ़ कर 73% रहा। अदाणी पावर की वित्तीय लागत 1,411 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,531 करोड़ रुपये और कुल व्यय 6,223.58 करोड़ रुपये के मुकाबले 7,507.61 करोड़ रुपये के रहे। जानकारों के मुताबिक वित्तीय लागत और खर्चों में बढ़ोतरी से कंपनी के नतीजे काफी प्रभावित हुए।
हालाँकि कमजोर नतीजों के बावजूद अदाणी पावर का शेयर मजबूत स्थिति में है। बीएसई में अदाणी पावर का शेयर 37.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़त के साथ 38.30 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 38.60 रुपये तक चढ़ा। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 1.06% की बढ़ोतरी के साथ 38.15 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment