साल दर साल आधार पर 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सरकारी एल्युमीनियम कंपनी नाल्को (Nalco) के मुनाफे में 58% की गिरावट दर्ज की गयी है।
2017 की समान तिमाही में 721.78 करोड़ रुपये से बढ़ कर नाल्को का मुनाफा 301.76 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 2,389 करोड़ रुपये से 13.8% बढ़ कर 2,719 करोड़ रुपये हो गयी। सालाना आधार पर ही नाल्को का एबिटा 49.3% वृद्धि के साथ 513 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 448 आधार अंक की बढ़त होकर 18.9% रहा। बता दें कि नाल्को के नतीजे बाजार जानकारों के अनुमानों से कमजोर रहे।
नाल्को की एल्युमीनियम आमदनी 1.4% अधिक 1,690 करोड़ रुपये और केमिकल आमदनी 33.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,307 करोड़ रुपये हो गयी। हालाँकि कच्चे माल की लागत में 17.3% वृद्धि के कारण सकल मार्जिन में 134 आधार अंकों की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
उधर बीएसई में नाल्को का शेयर 0.40 रुपये या 0.68% की बढ़ोतरी के साथ 59.25 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 90.10 रुपये और निचला स्तर 56.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)
Add comment