शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के शेयर में 5% से अधिक की तेजी

सरकारी क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक (Allahabad Bank) के शेयर में आज 5% से अधिक की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल केंद्र सरकार ने 12 पीएसयू बैंकों में 48,239 करोड़ रुपये की पूँजी डालने का ऐलान किया है। इन 12 बैंकों में इलाहाबाद बैंक भी शामिल है, जिसे सरकार से 6,896 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी। बता दें कि बाकी 11 बैंकों में सरकार कॉर्पोरेशन बैंक में 9,086 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ इंडिया में 4,638 करोड़ रुपये, बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 205 करोड़ रुपये, पीएनबी में 5,908 करोड़ रुपये, यूनियन बैंक में 4,112 करोड़ रुपये, आंध्र बैंक में 3,256 करोड़ रुपये, सिंडिकेट बैंक में 1,253 करोड़ रुपये, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 2,560 करोड़ रुपये, यूनाइटेड बैंक में 2,839 करोड़ रुपये, यूको बैंक में 3,330 करोड़ रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक में 3,806 करोड़ रुपये डालेगी।
जानकारों का मानना है कि पुनर्पूंजीकरण से बैंकों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और इन्हें नियामक पूँजी बनाये रखने के अलावा पीसीए से बाहर आने (शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई) में भी सहायता मिलेगी। जानकारों का मानना है कि इलाहाबाद बैंक और कॉर्पोरेशन बैंक पीसीए से बाहर निकलने वाले अगले उम्मीदवार हो सकते हैं।
बीएसई में इलाहाबाद बैंक का शेयर 44.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 48.40 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर रहा है। करीब 11 बजे बैंक का शेयर 2.25 रुपये या 5.11% की बढ़ोतरी के साथ 46.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का शिखर 55.75 रुपये और निचला स्तर 33.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"