प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर में करीब 4% की गिरावट चल रही है।
भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने इक्विटी और बॉन्ड बिक्री के जरिये 32,000 करोड़ रुपये की पूँजी जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसमें से 25,000 करोड़ रुपये राइट्स इश्यू के जरिये और 7,000 करोड़ रुपये विदेशी मुद्रा बॉन्ड के जरिये जुटाये जायेंगे।
गौरतलब है कि यह किसी भी भारतीय कंपनी का सबसे बड़ी पूँजी जुटाने का कार्यक्रम होगा। भारती एयरटेल की नयी पूँजी के माध्यम से ऋण और वित्तीय लागत घटाने, नकदी प्रवाह बढ़ाने और रियालंय जियो का मुकाबला करने के लिए पूँजी व्यय की जरूरतों को पूरा करने की योजना है।
राइट्स इश्यू के लिए भारती एयरटेल ने 220 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा है, जो इसके बीते सोमवार के बंद भाव (317.95 रुपये) की तुलना में 30% से कम (डिस्काउंट) है। एयरटेल 1.14 अरब शेयर जारी करेगी, जिससे इसका इक्विटी आधार 22% से अधिक बढ़ कर 5.13 अरब शेयर का हो जायेगा।
उधर बीएसई में भारती एयरटेल का शेयर 317.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़ोतरी के साथ 320.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 304.40 रुपये तक गिरा है। साढ़े 10 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 12.15 रुपये या 3.82% की गिरावट के साथ 305.80 रुपये पर लेन-देन चल रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 436.70 रुपये और निचला स्तर 277.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 मार्च 2019)
Add comment