
देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन उपकरण निर्माता बीएचईएल (BHEL) ने पहला सौर विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशन (First Solar Electric Vehicle Charging Station) स्थापित किया है।
यह पहला सौर विद्युत वाहन चार्जिंग स्टेशन (एफएसईवीसीएस) दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर मौजूद है।
गौरतलब है कि बीएचईएल दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर सौर ऊर्जा आधारित विद्युत वाहन चार्जरों के नेटवर्क की स्थापना कर रही है। इसी श्रृंख्ला के पहले एफएसईवीसीएस का उद्घाटन भारी उद्योग विभाग के सचिव डॉ. ए.आर. सिहाग द्वारा किया गया है।
इस परियोजना में बीएचईएल के कार्यों में ईवी चार्जिंग स्टेशनों के डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण, आपूर्ति और स्थापना शामिल है। पूरे राजमार्ग के हर स्टेशन को ग्रीन एनर्जी और ईवी चार्जर्स की आपूर्ति के लिए एक रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र से लैस किया जायेगा।
इससे पहले बीएचईएल ई-मोबिलिटी व्यवसाय में भी शुरुआत कर चुकी हैं। कंपनी ने नयी दिल्ली के उद्योग भवन में ऐसे चार्जर्स लगाये हैं।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 66.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 67.55 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 68.00 रुपये रहा है। करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 1.30 रुपये या 1.96% की तेजी के साथ 67.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 91.70 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 मार्च 2019)
Add comment