खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, इडेलवाइज फाइनेंशियल, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एवेन्यू सुपरमार्ट्स शामिल हैं।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने भारत का पहला उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत संचार समाधान लॉन्च करने के लिए जूम के साथ साझेदारी की।
करुर वैश्य बैंक - बैंक की कैपिटल रेजिंग समिति ने 600 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर - कंपनी अपने आविष्कारों के लिए भारतीय पेटेंट कार्यालय से पेटेंट मिला।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - आरबीआई ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने सोक्टास इंडिया की 100% इक्विटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने के लिए समझौता किया।
इडेलवाइज फाइनेंशियल - सीडीपीक्यू प्राइवेट इक्विटी इडेलवाइज फाइनेंशियल की साथी कंपनी में 1,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
क्विक हील टेक - बोर्ड ने 63,63,636 इक्विटी शेयरों को खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।
एंड्यूरेंस टेक्नोलॉजीज - प्रमोटर अनुराग जैन कंपनी के 63,63,637 इक्विटी शेयर बेचेंगे।
ब्लू स्टार - बोर्ड ने शैलेश हरिभक्ति को चेयरमैन नियुक्त किया।
द इंवेस्टमेंट ट्रस्ट ऑफ इंडिया - इकाई आईटीआई अल्टरनेट फंड्स मैनेजमेंट को पोर्टफोलिओ मैनेजर के रूप में कार्य करने के लिए सेबी से पंजीकरण प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ।
एवेन्यू सुपरमार्ट्स - कंपनी ने 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
सीईएससी वेंचर्स - इंटरनेशनल न्यू डिस्कवरी फंड ने कंपनी के 1,48,126 शेयरों को 516.44 रुपये प्रति शेयर पर बेचा। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)
Add comment