शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयर वापस खरीदने की खबर से क्विक हील (Quick Heal) में तेजी

पुणे में स्थित आईटी सुरक्षा समाधान प्रदाता क्विक हील (Quick Heal) के शेयर भाव में आज 4.5% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

बता दें कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 63,63,636 इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने या बायबैक (Buyback) इश्यू को मंजूरी दे दी है, जो कंपनी की कुल चुकता इक्विटी के 9.02% हैं।
क्विक हील ने शेयरों के लिए 275 रुपये का भाव रखा है। कंपनी बायबैक इश्यू पर 175 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी के प्रमोटर भी बायबैक में हिस्सा लेंगे और ऑफर में 46,02,772 इक्विटी शेयरों तक बेचेंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई कंपनी शेयरधारकों से अपने ही शेयर वापस खरीदती है तो इसे बायबैक कहते हैं। बायबैक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस खरीदे गये शेयरों का वजूद खत्म हो जाता है। कंपनी कई वजहों से बायबैक का फैसला लेती हैं, जिनमें बैलेंसशीट में अतिरिक्त नकदी का होना शामिल है। कंपनी के पास बहुत अधिक नकदी का होना अच्छा नहीं माना जाता। माना जाता है कि अधिक नकदी वाली कंपनी इसका इस्तेमाल नहीं कर पा रही है। इसके अलावा जब किसी कंपनी को यह लगता है कि उसके शेयर की कीमत कम या अंडरवैल्यूड है, तो भी वह बायबैक के जरिये उसे बढ़ाने की कोशिश करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में क्विक हील का शेयर 224.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 235.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही 239.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। पौने 12 बजे के करीब यह 10.60 रुपये या 4.73% की बढ़त के साथ 234.80 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,655.53 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 354.15 रुपये और निचला स्तर 171.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 मार्च 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"