खबरों के अनुसार जीवन बीमा कंपनी आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ (ICICI Prudential Life) के प्रमोटर कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रहे हैं।
खबर के मुताबिक प्रूडेंशियल कॉर्पोरेशन होल्डिंग्स (Prudential Corporation Holdings) और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ब्लॉक डील के जरिये आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की करीब 3.7% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इस समय प्रमोटरों की कंपनी में करीब 79% हिस्सेदारी है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ में हिस्सेदारी बिकवाली 300-310 रुपये प्रति शेयर के भाव पर हो सकती है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ का शेयर 342.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 338.55 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 328.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 11.80 रुपये या 3.45% की कमजोरी के साथ 330.30 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 47,423.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 462.00 रुपये और निचला स्तर 277.95 रुपये रहा है।
बता दें कि भारत में बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होने वाली आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ पहली कंपनी है। यह देश में जीवन बीमा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)
Add comment