लक्ष्मी विलास बैंक (Lakshmi Vilas Bank) के शेयर में 4% से ज्यादा की कमजोरी दिख रही है।
बता दें कि आज से बैंक का क्यूआईपी (योग्य संस्थागत प्लेसमेंट) इश्यू खुला है, जिसके जरिये बैंक की 500-700 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। बैंक के क्यूआईपी इश्यू में 65.97 रुपये प्रति शेयर का भाव रखा गया है।
गौरतलब है कि क्यूआईपी बैंक की विभिन्न माध्यमों के जरिये से लगभग 2,000 करोड़ रुपये जुटाने की बड़ी योजना का हिस्सा है। खराब ऋणों (Bad Debts) के कारण लक्ष्मी विलास बैंक को लगातार तिमाहियों में नुकसान हुआ है। जानकारों का मानना है कि ऐसे में यदि बैंक 31 मार्च से पहले इसने पूँजी नहीं जुटायी, तो यह आरबीआई के शीघ्र सुधारात्मक कार्रवाई फ्रेमवर्क के दायरे में पहुँच सकता है।
इस बीच बीएसई में लक्ष्मी विलास बैंक का शेयर 73.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 69.85 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद करीब सवा 11 बजे यह 3.00 रुपये 4.10% की कमजोरी के साथ 1,797.62 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,797.62 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 121.75 रुपये और निचला स्तर 54.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 मार्च 2019)
Add comment