इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 10 आधार अंकों की कटौती की है।
बैंक ने एक दिन के लिए 8.15% और एक महीने के लिए 8.30% एमसीएलआर बरकरार रखते हुए, 3 महीनों के लिए यह दर 8.50% से 8.45%, 6 महीनों के लिए 8.60% से 8.55%, एक साल के लिए 8.80% के मुकाबले 8.70%, 2 साल के लिए 8.90% की जगह 8.80% और 3 साल के लिए 9.00% के मुकाबले 8.90% कर दी है।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में आज सपाट 14.54 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 15.69 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब सवा 3 बजे बैंक के शेयरों में 0.63 रुपये या 4.33% की मजबूती के साथ 15.17 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 9,772.41 करोड़ रुपये है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का ऊपरी स्तर 19.80 रुपये और निचला स्तर 11.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2019)
Add comment