खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें इंडियाबुल्स रियल एस्टेट, भारती एयरटेल, यूको बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और सुजलॉन एनर्जी शामिल हैं।
इंडियाबुल्स रियल एस्टेट - कंपनी डिबेंचरों के जरिये 600 करोड़ रुपये जुटायेगी।
टाइटन कंपनी - प्रद्युम्न रमेशचंद्र व्यास को कंपनी का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया।
डीसीएम - सुमंत भरत राम ने मुख्य कार्यकारी और वित्तीय अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - प्रूडेंशियल कॉर्प ओएफएस के माध्यम से 2.6% हिस्सेदारी बेचेगी।
सुजलॉन एनर्जी - पवन और सौर सहायक कंपनियों की बिक्री पूरी की।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - बॉम्बे हाईकोर्ट ने 5,872.13 करोड़ रुपये के लाभांश वितरण कर माँग पर रोक लगायी।
न्यूजेन सॉफ्टवेयर - कंपनी 15 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के शुरुआती निवेश के साथ ऑस्ट्रेलियाई इकाई शुरू करेगी।
भारती एयरटेल - कंपनी ने बांग्लादेश और नेपाल में नियमित कॉल करने के लिए आईएसडी पैक्स को खत्म किया।
यूको बैंक - बोर्ड ने सरकार को 3,330 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक ने केंद्र सरकार को 205 करोड़ रुपये के शेयर जारी करने की मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 26 मार्च 2019)
Add comment