जेट एयरवेज (Jet Airways) के शेयर में 3% से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
दरअसल खबरों के अनुसार अगले महीने के अंत तक जेट एयरवेज के 40 और विमान उड़ान भरना शुरू करेंगे। कई विमानों का संचालन फिर से शुरू करने के लिए कंपनी पट्टेदारों से बात कर रही है। गौरतलब है कि पट्टा करार के तहत पट्टेदारों को विमानों के किराये का भुगतान न करने के कारण जेट एयरवेज को अपने दो-तिहाई विमान जमीन पर उतारने पड़े थे।
इसके अलावा संभावित निवेशकों को विश्वास दिलाने में असमर्थ रहने के कारण 1 अरब डॉलर से अधिक कर्जे में डूबी जेट एयरवेज के ऋणदाता कंपनी में अधिकांश हिस्सेदारी अधिग्रहित कर रहे हैं।
इस समय जेट एयरवेज के 35 विमान ही सेवाएँ दे रहे हैं। कंपनी के कुल 119 विमानों के बेड़े में से 70% जमीन पर खड़े हैं।
इस बीच बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 271.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 285.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 286.70 रुपये तक चढ़ा है। पौने 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 8.50 रुपये या 3.14% की मजबूती के साथ 279.50 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,175.05 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 650.50 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 27 मार्च 2019)
Add comment