खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ग्रासिम इंडस्ट्रीज, गोदरेज एग्रोवेट, एनबीसीसी इंडिया, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल और नेल्को शामिल हैं।
ग्रासिम इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
टेक्समो पाइप्स - बोर्ड ने 23.20 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 13 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये।
नेल्को - बोर्ड ने नेलिटो सिस्टम्स में कंपनी की पूरी 12.30% हिस्सेदारी की बिक्री को मंजूरी दे दी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - बोर्ड ने कंपनी की सहायक कंपनी महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस के 1,18,91,511 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
मैराथन नेक्स्टजेन रियल्टी - बोर्ड ने मैराथन नेक्स्टजेन टाउनशिप्स की 100% इक्विटी के अधिग्रहण को मंजूरी दी।
यूनिकेम लैब - कंपनी को टाडालैफिल दवा के लिए यूएसएफडीए ने हरी झंडी दिखायी।
शीला फोम - ऑफर-फॉर-सेल इश्यू में कंपनी के गैर-खुदरा निवेशकों के हिस्से को 2.5 गुना आवेदन मिले।
टाटा ग्लोबल बेवरेज - बोर्ड ने प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अजोय कुमार मिश्रा की फिर से नियुक्ति की घोषणा की।
एनबीसीसी इंडिया - कंपनी को 1,003 करोड़ रुपये के कई इन्फ्रा ठेके मिले।
गोदरेज एग्रोवेट - कंपनी ने अपने संयुक्त उद्यम गोदरेज टायसन फूड्स में अतिरिक्त 1.1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 28 मार्च 2019)
Add comment