सरकारी निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी एनसीसी (NCC) के शेयर में 2% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।
अभी तक के सत्र में एनसीसी के शेयर ने अपने एक महीने का शिखर भी छुआ है। दरअसल एनसीसी ने मार्च 2019 में कुल 4,619 करोड़ रुपये के 09 नये ठेके मिलने की घोषणा की है, जिससे इसके शेयर को सहारा मिलता दिखा।
एनसीसी को मिली परियोजनाओं में 1,802 करोड़ रुपये के ठेके निर्माण, 802 करोड़ रुपये के ठेके विद्युत विभाग, 1,631 करोड़ रुपये के कार्य सिंचाई और बाकी 384 करोड़ रुपये के ठेके वॉटर डिविजन के हैं। कंपनी को ये ठेके केंद्र / राज्य सरकार की एजेंसियों से प्राप्त हुए हैं।
इससे पहले फरवरी 2019 में एनसीसी को केंद्र / राज्य सरकार की एजेंसियों से ही 4,088 करोड़ रुपये के ठेके मिले थे।
दूसरी तरफ बीएसई में एनसीसी का शेयर 112.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले वृद्धि के साथ 113.60 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 113.60 रुपये तक चढ़ा है। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.35 रुपये या 2.09% की मजबूती के साथ 114.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,904.43 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 136.95 रुपये और निचला स्तर 63.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 01 अप्रैल 2019)
Add comment