टाटा मोटर्स (Tata Motors) की यूके में स्थित सहायक कंपनी जेगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover) की अमेरिका में बिक्री बढ़ी है।
मार्च में कंपनी की बिक्री में महीना दर महीना आधार पर वृद्धि दर्ज की गयी। कंपनी ने इस साल फरवरी में 11,616 इकाइयों के मुकाबले मार्च में 13.4% अधिक 13,171 वाहन बेचे। हालाँकि सालाना आधार पर जेगुआर लैंड रोवर की बिक्री में 7.5% की गिरावट आयी है। मार्च 2018 में कंपनी ने 14,232 वाहन बेचे थे।
साल दर दर साल आधार पर अमेरिकी में जेगुआर की बिक्री 12.9% बढ़त के साथ 3,679 इकाई रही। मगर लैंड रोवर की बिक्री 13.5% घट कर 9,492 इकाई रह गयी।
इस बीच बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 202.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 205.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 208.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 1.40 बजे टाटा मोटर्स के शेयरों में 1.15 रुपये या 0.57% की मजबूती के साथ 203.95 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर टाटा मोटर्स की बाजार पूँजी 58,873.04 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 372.40 रुपये तक चढ़ा और 141.90 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 03 अप्रैल 2019)
Add comment