सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने जेट एयरवेज (Jet Airways) को ईंधन की आपूर्ति रोक दी।
खबरों के अनुसार इंडियन ऑयल ने यह निर्णय एयरलाइन द्वारा बैंक गारंटी सीमा पार कर जाने के कारण लिया। मगर बुधवार को ही इंडियन ऑयल ने फिर से जेट को तेल आपूर्ति शुरू भी कर दी। बता दें कि पिछले एक हफ्ते में इंडियन ऑयल ने तीसरी बार जेट एयरवेज को ईंधन रोकने की घोषणा की।
भारी नकदी संकट से गुजर रही जेट एयरवेज के लिए बुरी खबरों का सिलसिला लगातार बना हुआ है। एक कार्गो एजेंट ने बकाया न चुकाने के कारण एम्स्टर्डम में कंपनी के एक बोइंग विमान को जब्त कर लिया। वहीं नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जेट एयरवेज के 7 विमानों का पंजीकरण रद्द कर पट्टेदारों को विमानों को देश से बाहर ले जाने की अनुमति दे दी, ताकि वे किसी और कंपनी को ये विमान पट्टे पर दे सकें।
नकदी संकट की वजह से जेट एयरवेज अपने 16,000 से अधिक कर्मचारियों को पूरा वेतन नहीं दे पा रही है। कंपनी के पायलटों के समूह ने मंगलवार को प्रबंधन को कानूनी नोटिस भेजा है। इस समय कंपनी का प्रबंधन स्टेट बैंक ऑऱ इंडिया की अगुवाई वाला ऋणदाताओं का समूह कर रहा है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 263.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 263.00 रुपये पर खुला। 267.80 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 12 बजे जेट एयरवेज के शेयरों में 4.05 रुपये या 1.54% की वृद्धि के साथ 267.45 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,037.03 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 650.50 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 अप्रैल 2019)
Add comment